Trending

शिव शंकर डमरू वाले / Shiv Shankar Damru Wale Lyrics in Hindi – Lakha

featured image

शिव शंकर डमरू वाले / Shiv Shankar Damru Wale Lyrics in Hindi – Lakha

Shiv Shankar Damru Wale Lyrics in Hindi – ‘Shiv Shankar Damru Wale’ is a Shiv bhajan sung by Lakhbir Singh Lakha. Lyrics of Shiv Shankar Damru Wale song are written by Ram Lal Sharma. Music is given by Sohan Lal and music label is Yuki.

Bhajan – Shiv Shankar Damru Wale
Singer – Lakhbir Singh Lakha
Lyrics – Ram Lal Sharma
Music – Sohan Lal
Label – Yuki

Shiv Shankar Damru Wale Lyrics in Hindi

है धन्य तेरी माया जग में
ओ दुनिया के रखवाले
शिव शंकर डमरू वाले

नमामि शंकर, नमामि हर हर
नमामि देवा महेश्वरा
नमामि पारब्रह्म परमेश्वर
नमामि भोले दिगम्बरा

है धन्य तेरी माया जग में ओ दुनिया के रखवाले
शिव शंकर डमरू वाले, शिव शंकर भोले भाले
शिव शंकर डमरू वाले, शिव शंकर भोले भाले

है धन्य तेरी माया जग में ओ दुनिए के रखवाले
शिव शंकर डमरू वाले, शिव शंकर भोले भाले
शिव शंकर डमरू वाले, शिव शंकर भोले भाले

(संगीत)

जो ध्यान तेरा धर ले मन में वो जग से मुक्ति पाए
भोले भोले भोले भोले

जो ध्यान तेरा धर ले मन में वो जग से मुक्ति पाए
भव सागर से उसकी नैया तू पल में पार लगाए
बाबा पल में पार लगाए

संकट में भक्तों को बड़ कर तू भोले आप संभाले
शिव शंकर डमरू वाले, शिव शंकर भोले भाले
शिव शंकर डमरू वाले, शिव शंकर भोले भाले
जय हो

(संगीत)

है कोई नहीं इस दुनिया में तेरे जैसा वरदानी
भोले भोले भोले भोले

है कोई नहीं इस दुनिया में तेरे जैसा वरदानी
नित्त सुमरिन करते नाम तेरा सब संत ऋषि और ज्ञानी
बाबा संत ऋषि और ज्ञानी

ना जाने किस पर खुश हो कर तू क्या से क्या दे डाले
शिव शंकर डमरू वाले, शिव शंकर भोले भाले
शिव शंकर डमरू वाले, शिव शंकर भोले भाले
हर हर

(संगीत)

त्रिलोक के स्वामी हो कर भी क्या औघड़ रूप बनाए
भोले भोले भोले भोले

त्रिलोक के स्वामी हो कर भी क्या औघड़ रूप बनाए
कर में डमरू त्रिशूल लिए और नाग गले लपटाये
भोले नाग गले लपटाये

तुम त्याग के अमृत पीते हो नित् प्रेम से विष के प्याले
शिव शंकर डमरू वाले, शिव शंकर भोले भाले
शिव शंकर डमरू वाले, शिव शंकर भोले भाले
जय हो

(संगीत)

तप खंडित करने काम देव जब इन्द्र लोक से आया
हरि ओम, हरि ओम, हरि ओम, हरि ओम

तप खंडित
ओ तप खंडित करने काम देव जब इन्द्र लोक से आया
और साध के अपना काम बाण तुझपर वो मुर्ख चलाया
भोले पे मुर्ख चलाया

तब खोल तीसरा नयन भस्म उसको पल में कर डाले
शिव शंकर डमरू वाले, शिव शंकर भोले भाले
शिव शंकर डमरू वाले, शिव शंकर भोले भाले
हर हर

(संगीत)

ओ जब चली
जब चली कालिका क्रोधित हो खप्पर और खडग उठाए
हरि ओम, हरि ओम, हरि ओम, हरि ओम

जब चली चली जब चली
हो जब चली कालिका क्रोधित हो खप्पर और खडग उठाए

Download Link: शिव शंकर डमरू वाले / Shiv Shankar Damru Wale Lyrics in Hindi – Lakha

Lachit

I am Software Developer & Digital Marketer science 2006, I do shopping and blogging websites, and also do digital marketing for YouTubers and facebookers.

Post a Comment

Thanks for your interest.

Previous Post Next Post

Contact Form