Mazaa Aa Gaya Lyrics in Hindi – ‘Mazaa’ is a new Hindi song sung by B Praak. Lyrics of Maza Aa Gaya song are written by Jaani. Music is given by B Praak and label is Saregama India Ltd.
Song – Mazaa
Singer – B Praak
Music – B Praak
Lyrics – Jaani
Label – Saragama
Mazaa Aa Gaya Lyrics in Hindi
मैं ग़ैरों की बाँहों में देखा है सो के
सच बताएं मज़ा आ गया
तू तू है मेरी जां कोई तुझ सा कहीं ना
ली उनकी जो खुशबू समझ आ गया
मैं ग़ैरों की बाँहों में देखा है सो के
सच बताएं मज़ा आ गया
तू तू है मेरी जां कोई तुझ सा कहीं ना
ली उनकी जो खुशबू समझ आ गया
भटक गए थे
हम एक शाम को
किया है ख़राब
ख़राब तेरे नाम को
क्यों दिल तेरा तोड़ा ये पूछने कल तो
सपने में मेरे ख़ुदा आ गया
मैं ग़ैरों की बाँहों में देखा है सो के
सच बताएं मज़ा आ गया
तू तू है मेरी जां कोई तुझ सा कहीं ना
ली उनकी जो खुशबू समझ आ गया
(संगीत)
दरिया ये दरिया, दरिया ना होता
ना होता जो इसका किनारा
अकल ठिकाने आयी हमारी
तुमसे बिछड़ कर ओ यारा
दरिया ये दरिया, दरिया ना होता
ना होता जो इसका किनारा
अकल ठिकाने आयी हमारी
तुमसे बिछड़ कर ओ यारा
रात को निकला था तेरी गली से
ठोकर मैं खा कर सुबह आ गया
मैं ग़ैरों की बाँहों में देखा है सो के
सच बताएं मज़ा आ गया
तू तू है मेरी जां कोई तुझ सा कहीं ना
ली उनकी जो खुशबू समझ आ गया
(संगीत)
ये आखरी गलती थी, आखरी मौका
दे देना मुझ को तू साकी
अब तेरे पैरों में काटेंगे यारा
जितनी भी ज़िन्दगी है बाकी
ये आखरी गलती थी, आखरी मौका
दे देना मुझ को तू साकी
अब तेरे पैरों में काटेंगे यारा
जितनी भी ज़िन्दगी है बाकी
हो जानी के अंदर जो जानी आवारा था
जानी वो खुद ही जला गया
मैं ग़ैरों की बाँहों में देखा है सो के
सच बताएं मज़ा आ गया
तू तू है मेरी जां कोई तुझ सा कहीं ना
ली उनकी जो खुशबू समझ आ गया
We hope you understood song Mazaa Aa Gaya lyrics in Hindi. If you have any issue regarding the lyrics of Mazaa Aa Gaya song by B Praak and Jaani, please contact us. Thank you.
Download Link: मज़ा आ गया / Mazaa Aa Gaya Lyrics in Hindi – B Praak