Aisi Deewangi Dekhi Nahi Kahi Lyrics in Hindi – ‘Aisi Deewangi Dekhi Nahi Kahi’ is a Hindi song from movie ‘Deewana’. This song is sung by Alka Yagnik and Vinod Rathod. Lyrics of Aisi Deewangi Dekhi Nahi Kahi song are written by Sameer. Music is given by Nadeem-Shravan and label is Venus Music.
Song – Aisi Deewangi Dekhi Nahi Kahi
Starring – Shahrukh Khan & Divya Bharti
Singer – Alka Yagnik, Vinod Rathod
Lyrics – Sameer
Music – Nadeem–Shravan
Label – Venus Music
Aisi Deewangi Dekhi Nahi Kahi
ऐसी दीवानगी
हम्म हम्म हम्म हम्म
देखी नहीं कहीं
हम्म हम्म हम्म हम्म
मैंने इसलिये
ऐसी दीवानगी, देखी नहीं कहीं
मैंने, इसलिये, जान-ए-जानाँ दीवाना
तेरा नाम रख दिया, तेरा नाम रख दिया
हाँ नाम रख दिया, तेरा नाम रख दिया
मेरा नसीब है, जो मेरे यार ने
हँस के, प्यार से, बेख़ुदी में दीवाना
मेरा नाम रख दिया, मेरा नाम रख दिया
हाँ नाम रख दिया, मेरा नाम रख दिया
(संगीत)
तूने पहली नज़र में सनम मेरे दिल को चुराया
हो तूने पहली नज़र में सनम मेरे दिल को चुराया
हुई दुनियाँ से पराई तुझे अपना बनाया
बिना देखे तुझे अब ना आए करार
हर घड़ी है मुझे अब तेरा इंतज़ार
ऐसी दीवानगी, देखी नहीं कहीं
मैंने, इसलिये, जान-ए-जानाँ दीवाना
तेरा नाम रख दिया, तेरा नाम रख दिया
हाँ नाम रख दिया, तेरा नाम रख दिया
(संगीत)
तेरी चाहत की चाँदनी मेरी आँखों में बस गई
तेरी चाहत की चाँदनी मेरी आँखों में बस गई
ये ख़ुश्बू तेरे जिस्म की मेरी साँसों में बस गई
तू मेरी आरज़ू तू है मेरी वफ़ा
ज़िंदगी में कभी अब ना होंगे जुदा
ऐसी दीवानगी, देखी नहीं कहीं
मैंने, इसलिये, जान-ए-जानाँ दीवाना
तेरा नाम रख दिया, तेरा नाम रख दिया
हाँ नाम रख दिया, तेरा नाम रख दिया
मेरा नसीब है, जो मेरे यार ने
हँस के, प्यार से, बेख़ुदी में दीवाना
मेरा नाम रख दिया, मेरा नाम रख दिया
हाँ नाम रख दिया, मेरा नाम रख दिया
We hope you understood song Aisi Deewangi Dekhi Nahi Kahi lyrics in Hindi. If you have any issue regarding the lyrics of Aisi Deewangi Dekhi Nahi Kahi song, please contact us. Thank you.
Download Link: ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं / Aisi Deewangi Dekhi Nahi Kahi Lyrics in Hindi