O Meri Mehbooba Lyrics in Hindi – ‘O Meri Mehbooba’ is a Hindi song from movie Dharam Veer starring Dharmendra and Jitendra. This song is sung by Mohd. Rafi and Zeenat Aman. Lyrics of O Meri Mehbooba song are written by Anand Bakshi. Music is given by Laxmikant Pyarelal.
Song – O Meri Mehbooba
Movie – Dharam Veer (1977)
Singer – Mohd.Rafi, Zeenat Aman
Lyrics – Anand Bakshi
Music – Laxmikant-Pyarelal
O Meri Mehbooba Lyrics in Hindi
ओ मेरी महबूबा, महबूबा, महबूबा
तुझे जाना है तो जा, तेरी मर्ज़ी मेरा क्या
पर देख तू जो रूठ कर चली जाएगी
तेरे साथ ही, मेरे मरने की, ख़बर जाएगी
ओ मेरी महबूबा, महबूबा, महबूबा
तुझे जाना है तो जा, तेरी मर्ज़ी मेरा क्या
पर देख तू जो रूठ कर चली जाएगी
तेरे साथ ही, मेरे मरने की, ख़बर जाएगी
ओ मेरी महबूबा, महबूबा, महबूबा
तुझे जाना है तो जा, तेरी मर्ज़ी मेरा क्या
(संगीत)
जो भी हो मेरी इस प्रेम-कहानी का
जो भी हो मेरी इस प्रेम-कहानी का
पर क्या होगा तेरी मस्त जवानी का
आशिक़ हूँ मैं तेरे दिल में रहता हूँ
अपनी नहीं मैं तेरे दिल की कहता हूँ
तौबा-तौबा फिर क्या होगा
के बाद में तू इक रोज़ पछताएगी
ये रुत प्यार की, जुदाई में ही गुज़र जाएगी
ओ मेरी महबूबा, महबूबा, महबूबा
तुझे जाना है तो जा, तेरी मर्ज़ी मेरा क्या
(संगीत)
तेरी चाहत मेरा चैन चुराएगी
तेरी चाहत मेरा चैन चुराएगी
लेकिन तुझको भी तो नींद ना आएगी
मैं तो मर जाऊँगा लेकर नाम तेरा
नाम मगर कर जाऊँगा बदनाम तेरा
तौबा-तौबा फिर क्या होगा
के याद मेरी दिल तेरा तड़पाएगी
तेरे जाते ही, तेरे आने की ख़बर आएगी
ओ मेरी महबूबा, महबूबा, महबूबा
तुझे जाना है तो जा, तेरी मर्ज़ी मेरा क्या
(संगीत)
दीवाना मस्ताना मौसम आया है
दीवाना मस्ताना मौसम आया है
ऐसे में तूने दिल को धड़काया है
माना अपनी जगह पे तू भी क़ातिल है
पर यारों से तेरा बचना मुश्किल है
तौबा-तौबा फिर क्या होगा
के प्यार में नज़र जब टकराएगी
तड़पती हुई मेरी जान तू नज़र आएगी
ओ मेरी महबूबा, महबूबा, महबूबा
तुझे जाना है तो जा, तेरी मर्ज़ी मेरा क्या
We hope you understood song O Meri Mehbooba lyrics in Hindi. If you have any issue regarding the lyrics of O Meri Mehbooba song, please contact us. Thank you.
Download Link: ओ मेरी महबूबा / O Meri Mehbooba Lyrics in Hindi – Dharam Veer