Dil Todiye Lyrics in Hindi – ‘Dil Todiye’ is a new Hindi sad song sung by Ankit Tiwari. Starring Asim Riaz & Asma Siddiquee. Lyrics of Dil Todiye song are written by Gagan Wadali. Music is given by Harsh Vardhan Raizada & Kunal Mahajan, and label is BCC Music Factory.
Song – Dil Todiye
Singer – Ankit Tiwari
Lyrics – Gagan Wadali
Music – Harsh Vardhan Raizada & Kunal Mahajan
Label – BCC Music Factory
Dil Todiye Lyrics in Hindi
क्यूँ बनाते हो बहाने
हम इतने भी ना अनजाने
लोगो से अक्सर ही हमने
सुने तेरे अफ़साने
अपने गुनाहों से तौबा
ऐसे तो ना मुँह मोड़िये
अजी छोड़िये जी छोड़िये
ये बात यहीं पर छोड़िये
तुम दिल तोड़ने आये हो
हम हाज़िर हैं जी तोड़िये
छोड़िये जी छोड़िये
ये बात यहीं पर छोड़िये
तुम दिल तोड़ने आये हो
हम हाज़िर हैं जी तोड़िये
(संगीत)
तुम जो झूठ मूठ सी आँखें भर लेते हो
हैरान हूँ मैं ऐसा कैसे कर लेते हो
कपड़ो की तरह रोज़ बदलते हो रिश्ते
औरों पे ना जाने कैसे मर लेते हो
हम रो रो के भरते आहें
तुम मिलाते नहीं निगाहें
क्या लेने आये हो अब तुम
हम तुमको ना अब चाहें
आज़ाद हो तुम जाके गैरो संग
शौक से नाता जोड़िए
अजी छोड़िये जी छोड़िये
ये बात यहीं पर छोड़िये
तुम दिल तोड़ने आये हो
हम हाज़िर हैं जी तोड़िये
हाँ अच्छी है सूरत पर दिल के तुम गंदे हो
इश्क़ फ़रेबी के तुम करते धन्धे हो
कई सारे किरदारों में जीते हो तुम
क्या कहना तुम्हारे कलाकार बनते हो
भोली सी आँखों से दिल में उतरते हो
अपना बनाते हो फिर क़त्ल करते हो
बेईमानी तो है जी फितरत तुम्हारी
नापाक हो तुम खुदा से ना डरते हो
जिसको मिलते हो उसी के हो जाते हो
कितने दिलों पे तुम खंजर चलाते हो
आईने में खुद को जब देखते हो
खुदाया खुद से कैसे नज़रे मिलाते हो
तौबा जो इतने दिलों को दुखाओगे
आह मिलेगी ना तुम चैन पाओगे
कभी तुमने भी ये सोचा तो होगा
खुदा पास जाने क्या मुँह लेके जाओगे
छोड़ो ऐसे बेशर्मी से
ना हाथ वाथ यूं जोड़िये
अजी छोड़िये जी छोड़िये
ये बात यहीं पर छोड़िये
तुम दिल तोड़ने आये हो
हम हाज़िर हैं जी तोड़िये
छोड़िये जी छोड़िये
ये बात यहीं पर छोड़िये
तुम दिल तोड़ने आये हो
हम हाज़िर हैं जी तोड़िये
अजी छोड़िये जी छोड़िये
ये बात यहीं पर छोड़िये
तुम दिल तोड़ने आये हो
हम हाज़िर हैं जी तोड़िये
We hope you understood the song Dil Todiye lyrics in Hindi. If you have any issues regarding the lyrics of Dil Todiye song, please contact us. Thank you.