Ek Haseena Ne Lyrics in Hindi – ‘Ek Haseena Ne’ is a new Hindi sad song sung by Ramji Gulati. Starring Shaheer Sheikh & Nikki Tamboli. Lyrics of Ek Hasina Ne Hame Rona Sikha Diya sog are written by Moody Akkhar. Music is given by Ramji Gulati and label is United White Flag.
Song – Ek Haseena Ne
Singer – Ramji Gulati
Lyrics – Moody Akkhar
Music – Ramji Gulati
Label – United White Flag
Ek Haseena Ne Lyrics in Hindi
तेरी गलियों से गुजर गुजर
कहीं हम गुजर ना जाये
जो लिखा है इन लकीरों पे
इन्हें कैसे हम मिटायें
खुशियां नहीं दिखती जहाँ
उस मोड़ पे ला दिया
एक हसीना ने हमें रोना सिखा दिया
एक हसीना ने हमें रोना सिखा दिया
तेरे बिना कल्ले कल्ले
तेरे बिना कल्ले कल्ले हमें सोना सिखा दिया
एक हसीना ने हमें रोना सिखा दिया
(संगीत)
हमने जिसे दिल से प्यार किया
वो दिमाग वाले हो गये
लोगों की तो रातें होती हैं
अपने दिन भी काले हो गये
हमने जिसे दिल से प्यार किया
वो दिमाग वाले हो गये
लोगों की तो रातें होती हैं
अपने दिन भी काले हो गये
हम पागल नहीं थे
पर उसने पागल बना दिया
एक हसीना ने हमें रोना सिखा दिया
एक हसीना ने हमें रोना सिखा दिया
तेरे बिना कल्ले कल्ले
तेरे बिना कल्ले कल्ले हमें सोना सीखा दिया
एक हसीना ने हमें रोना सीखा दिया
(संगीत)
हम रोज़ याद करते हैं
उसे हिचकी आती है
खुद को सही और मुझको वो
बेवफा बताती है
हम रोज़ याद करते हैं
उसे हिचकी आती है
खुद को सही और मुझको वो
बेवफा बताती है
उसे खुदा ही बतायेगा
उसने क्या गवा दिया
एक हसीना ने हमें रोना सिखा दिया
एक हसीना ने हमें रोना सिखा दिया
तेरे बिना कल्ले कल्ले
तेरे बिना कल्ले कल्ले हमें सोना सीखा दिया
एक हसीना ने हमें रोना सीखा दिया
We hope you understood the song Ek Haseena Ne lyrics in Hindi. If you have any issues regarding the lyrics of Ek Haseena Ne Hame Rona Sikha Diya song, please contact us. Thank you.