Juda Hoke Bhi Lyrics in Hindi – ‘Judaa Hoke Bhi’ lyrics is a title track from movie ‘Judaa Hoke Bhi’. This song is sung by Stebin Ben. Lyrics of Juda Nahi Hai Tu Juda Hoke Bhi song are written by Shweta Bothra. Music is given by Puneet Dixit and label is Zee Music Company.
Song – Judaa Hoke Bhi
Singer – Stebin Ben
Lyrics – Shweta Bothra
Music – Puneet Dixit
Label – Zee Music Company
Juda Hoke Bhi Lyrics in Hindi
क्या जुदा हुये कभी मंज़िलो से रास्ते
क्या कभी हुये बाता तेरे मेरे फ़ासले
मैं अगर अँधेरा हूँ तो रौशनी है तू
दर्दे जो बयां ना हो वो सुकूं है तू
जुदा नहीं है तू, जुदा होके भी
जुड़ा नहीं है तू, जुदा होके भी
(संगीत)
तू लबों की ख़ामोशी
तू ही दिल का शोर भी
रात का तू जागी हुयी सी
तू ही चुप सी भोर भी
तू है मन्न की सादगी
आँखों का गुरुर तू
तू ही जीने की वजह है
सार पर चढ़ा सुरूर तू
क्या जुदा हुआ कभी साया तेरे जिस्म से
साथ तेरे ही रहा धुप हो या छाँव में
मैं अगर अँधेरा हूँ तो रौशनी है तू
दर्दे जो बयां ना हो वो सुकूं है तू
जुदा नहीं है तू, जुदा होके भी
जुड़ा नहीं है तू, जुदा होके भी
(संगीत)
अब क्यूँ ढूँढू मैं तुझको
बीते कल की यादों में
बहता है तू ही रगो में
तू ही बस्ता साँसों में
क्यूँ मैं डर जाऊं बता
सूनी तन्हा राहों मैं
हर कदम रहता है तेरा
हाथ मेरे हाथों में
ना कभी हुई जुदा दिल से तेरी धड़कने
जगता है साथ तू खाली खाली रात में
मैं अगर अँधेरा हूँ तो रौशनी है तू
दर्दे जो बयां ना हो वो सुकूं है तू
जुदा नहीं है तू, जुदा होके भी
जुड़ा नहीं है तू, जुदा होके भी
We hope you understood the song Juda Nahi Hai Tu Juda Hoke Bhi lyrics in Hindi. If you have any issues regarding the lyrics of Juda Hoke Bhi song, please contact us. Thank you.