लुका छुपी / Luka Chuppi Lyrics in Hindi – Lata Mangeshkar

featured image

लुका छुपी / Luka Chuppi Lyrics in Hindi – Lata Mangeshkar

Luka Chuppi Lyrics in Hindi – ‘Luka Chuppi’ is a Hindi song from movie ‘Rang De Basanti’. This song is sung by Lata Mangeshkar and A.R. Rahman. Lyrics of this song are written by Prasoon Joshi. Music is given by A.R. Rahman and label is Sony Music Entertainment.

Song – Luka Chuppi
Movie – Rang De Basanti
Singer – Lata Mangeshkar, A.R. Rahman
Lyrics – Prasoon Joshi
Music – A.R. Rahman
Label – Sony Music Entertainment

Luka Chuppi Lyrics in Hindi

लुका छुपी बोहोत हुई सामने आजा ना
कहाँ-कहाँ ढूंढा तुझे थक गई अब तेरी मां

आजा सांझ हुई, मुझे तेरी फिकर
धुंधला गयी देख मेरी नज़र आजा ना
आजा सांझ हुई, मुझे तेरी फिकर
धुंधला गयी देख मेरी नज़र आजा ना

क्या बताऊँ माँ कहाँ हूँ मैं
यहाँ उड़ने को मेरे खुला आसमां है
तेरे किस्सो जैसा भोला सलोना जहां है
यहां सपनों वाला
मेरी पतंग हो बेफिक्र उड़ रही है मां
डोर कोई लूटे नहीं बीच से काटे ना

आजा सांझ हुई, मुझे तेरी फिकर
धुंधला गयी देख मेरी नज़र आजा ना

(संगीत)

तेरी राह तके अंखियां
जाने कैसा कैसा होए जिया
तेरी राह ताके अंखियां
जाने कैसा कैसा होए जिया

धीरे-धीरे आंगन उतरे अंधेरा
मेरा दीप कहाँ
ढलके सूरज करे इशारा चंदा तू है कहाँ
मेरे चंदा तू है कहाँ

लुका छुपी बोहोत हुई सामने आजा ना
कहाँ-कहाँ ढूंढा तुझे थक गई अब तेरी मां

आजा सांझ हुई, मुझे तेरी फिकर
धुंधला गयी देख मेरी नज़र आजा ना
आजा सांझ हुई, मुझे तेरी फिकर
धुंधला गयी देख मेरी नज़र आजा ना

कैसे तुझको दिखाऊं यहाँ है क्या
मैंने झरने से पानी माँ तोड़ के पिया है
गुच्छा गुच्छा कई ख्वाबों का उछल के छुआ है

छाया लिये भली धुप यहाँ है
नया नया सा है रूप यहां
यहाँ सब कुछ है मां फिर भी
लगे बिन तेरे मुझको अकेला
हो

आजा सांझ हुई, मुझे तेरी फिकर
धुंधला गयी देख मेरी नज़र आजा ना
आजा सांझ हुई, मुझे तेरी फिकर
धुंधला गयी देख मेरी नज़र आजा ना
आजा सांझ हुई, मुझे तेरी फिकर
धुंधला गयी देख मेरी नज़र आजा ना

We hope you understood the song Luka Chuppi lyrics in Hindi. If you have any issues regarding the lyrics of Luka Chupi song, please contact us. Thank you.

Koushal
June 8, 2022 at 4:02 pm
Reply

Luka Chipi is nice song and the lyricist is also good.

Lachit

I am Software Developer & Digital Marketer science 2006, I do shopping and blogging websites, and also do digital marketing for YouTubers and facebookers.

Post a Comment

Thanks for your interest.

Previous Post Next Post

Contact Form