आरती श्री साईं गुरुवर की Sai Baba Aarti Lyrics in Hindi

featured image

Sai Baba Aarti Lyrics in Hindi.

Shri Shani Dev Ki Aarti Lyrics in Hindi

आरती श्री साईं गुरुवर की,परमानन्द सदा सुरवर की।
जा की कृपा विपुल सुखकारी,दु:ख शोक, संकट, भयहारी॥

आरती श्री साईं गुरुवर की, परमानन्द सदा सुरवर की।
शिरडी में अवतार रचाया,चमत्कार से तत्व दिखाया॥

कितने भक्त चरण पर आये,वे सुख शान्ति चिरंतन पाये
आरती श्री साईं गुरुवर की, परमानन्द सदा सुरवर की॥

भाव धरै जो मन में जैसा,पावत अनुभव वो ही वैसा।
गुरु की उदी लगावे तन को,समाधान लाभत उस मन को॥

आरती श्री साईं गुरुवर की, परमानन्द सदा सुरवर की।
साईं नाम सदा जो गावे,सो फल जग में शाश्वत पावे॥

गुरुवासर करि पूजा-सेवा,उस पर कृपा करत गुरुदेवा।
आरती श्री साईं गुरुवर की, परमानन्द सदा सुरवर की॥

राम, कृष्ण, हनुमान रुप में,दे दर्शन, जानत जो मन में।
विविध धर्म के सेवक आते,दर्शन कर इच्छित फल पाते॥

आरती श्री साईं गुरुवर की, परमानन्द सदा सुरवर की।
जै बोलो साईं बाबा की,जै बोलो अवधूत गुरु की॥

‘साईंदास’ आरती को गावै,घर में बसि सुख, मंगल पावे।
आरती श्री साईं गुरुवर की, परमानन्द सदा सुरवर की॥

Hope You Liked the Post, If You Found Mistakes in the Lyrics “आरती श्री साईं गुरुवर की Sai Baba Aarti Lyrics in Hindi” kindly Submit Us With the Correct आरती श्री साईं गुरुवर की Sai Baba Aarti Lyrics in Hindi Song! Thanks for visiting us!

Lachit

I am Software Developer & Digital Marketer science 2006, I do shopping and blogging websites, and also do digital marketing for YouTubers and facebookers.

Post a Comment

Thanks for your interest.

Previous Post Next Post

Contact Form