बेवफा से दिल लगा कर / Bewafa Se Dil Laga Kar Ro Pade Lyrics

featured image

बेवफा से दिल लगा कर / Bewafa Se Dil Laga Kar Ro Pade Lyrics

Bewafa Se Dil Laga Kar Ro Pade Lyrics in Hindi – ‘Bewafa Se Dil Laga Kar Ro Pare’ is a Qawwali from album ‘Dillagi’. This qawwali song is sung by Mehr Ali and Sher Ali. Lyrics is written by Mehr Ali.

Qawwali – Bewafa Se Dil Laga Kar Ro Pare
Album – Dillagi
Singer – Mehr Ali, Sher Ali
Lyrics – Mehr Ali

Bewafa Se Dil Laga Kar Ro Pade Lyrics in Hindi

वफ़ा से भेष में एक बेवफा ने लूट लिया
वफ़ा से भेष में एक बेवफा ने लूट लिया
करार दिल का ये इक इक अदा ने लूट लिया
हमें अब किसी और राहजन का खौफ नहीं
हमी वो लोग जिन्हे रहनुमा ने लूट किया

बेवफा से दिल लगा कर रो पड़े
बेवफा से दिल लगा कर रो पड़े
बेवफा से दिल लगा कर रो पड़े
बेवफा से दिल लगा कर रो पड़े

बेवफा से दिल लगा कर रो पड़े
बेवफा से दिल लगा कर रो पड़े

दिल पे हम एक चोट खाकर रो पड़े
दिल पे हम एक चोट खाकर रो पड़े
बेवफा से दिल लगा कर रो पड़े
बेवफा से दिल लगा कर रो पड़े

दिल पे हम एक चोट खाकर रो पड़े
बेवफा से दिल लगा कर रो पड़े
दिल पे हम एक चोट खाकर रो पड़े
बेवफा से दिल लगा कर रो पड़े

शायद इसी का नाम मोहब्बत है शेफ्ता
बेवफा से दिल लगा कर रो पड़े
बेवफा से दिल लगा कर रो पड़े

दिल पे हम एक चोट खाकर रो पड़े
बेवफा से दिल लगा कर रो पड़े

मेरे पास से गुजर कर मेरा हाल तक ना पूछा
मेरे पास से गुजर कर मेरा हाल तक ना पूछा
मैं ये कैसे मान जाऊँ के वो दूर जाके रोयेंगे
बेवफा से दिल लगा कर रो पड़े
बेवफा से दिल लगा कर रो पड़े

दिल पे हम एक चोट खाकर रो पड़े
बेवफा से दिल लगा कर रो पड़े

बेवफा से दिल लगा कर रो पड़े
दिल पे हम एक चोट खाकर रो पड़े
बेवफा से दिल लगा कर रो पड़े

(संगीत)

जिसने पूछा हमसे बिछड़े यार का
जिसने पूछा हमसे बिछड़े यार का
जिसने पूछा हमसे बिछड़े यार का
जिसने पूछा हमसे बिछड़े यार का

जिसने पूछा हमसे बिछड़े यार का
जिसने पूछा हमसे बिछड़े यार का

जिसने पूछा हमसे बिछड़े यार का
उसको सीने से लगाकर रो पड़े
उसको सीने से लगाकर रो पड़े
रो पड़े, रो पड़े
उसको सीने से लगाकर रो पड़े
उसको सीने से लगाकर रो पड़े

हाँ दिल पे हम एक चोट खाकर रो पड़े
बेवफा से दिल लगा कर रो पड़े
दिल पे हम एक चोट खाकर रो पड़े
बेवफा से दिल लगा कर रो पड़े

यारो सितम का हाल सितमगर से क्या कहें
हाँ यारो सितम का हाल सितमगर से क्या कहें
यारो सितम का हाल सितमगर से क्या कहें

ये दिल की बात है किसी पत्थर से क्या कहे
बेवफा से दिल लगा कर रो पड़े
दिल पे हम एक चोट खाकर रो पड़े
बेवफा से दिल लगा कर रो पड़े

(संगीत)

अपने दिलबर की ख़ुशी के वास्ते
अपने दिलबर की ख़ुशी के वास्ते
अपने दिलबर की ख़ुशी के वास्ते
अपने दिलबर की ख़ुशी के वास्ते
हाँ, हाँ अपने दिलबर की ख़ुशी के वास्ते

मरने की क्या मैं मर भी चूका हूँ हजार बार
तेरी याद है तो जिए जा रहा हूँ मैं
अपने दिलबर की ख़ुशी के वास्ते

अपने दिलबर की ख़ुशी के वास्ते
अपने दिलबर की ख़ुशी के वास्ते
अपने दिलबर की ख़ुशी के वास्ते

हमको जीने की है खुशी इतनी
हमको जीने की है खुशी इतनी
जी रहे है तेरी ख़ुशी के लिए
अपने दिलबर की ख़ुशी के वास्ते
अपने दिलबर की ख़ुशी के वास्ते

अपने दिलबर की ख़ुशी के वास्ते
दिल का हर एक गम छुपाकर रो पड़े
दिल का हर एक गम छुपाकर रो पड़े
जी दिल का, दिल का, दिल का
दिल का हर एक गम छुपाकर रो पड़े
दिल का हर एक गम छुपाकर रो पड़े

दिल पे हम एक चोट खाकर रो पड़े
बेवफा से दिल लगा कर रो पड़े
हाँ ऐ दिल पे हम एक चोट खाकर रो पड़े
बेवफा से दिल लगा कर रो पड़े

(संगीत)

लिखके उसका नाम दिल के वर्क पर
लिखके उसका नाम दिल के वर्क पर
लिखके उसका नाम दिल के वर्क पर
लिखके उसका नाम दिल के वर्क पर

उसका नाम ओ दिल
ओ दिल के वर्क पर

लिखके उसका नाम दिल के वर्क पर
लिखके उसका नाम दिल के वर्क पर
लिखके उसका नाम दिल के वर्क पर
लिखके उसका नाम दिल के वर्क पर

हाँ दिल, दिल, दिल, दिल

लिखके उसका नाम दिल के वर्क पर
अपनी हस्ती को मिटा कर रो पड़े
अपनी हस्ती को मिटा कर रो पड़े

दिल पे हम एक चोट खाकर रो पड़े
बेवफा से दिल लगा कर रो पड़े
आहे दिल पे हम एक चोट खाकर रो पड़े
बेवफा से दिल लगा कर रो पड़े
आहे दिल पे हम एक चोट खाकर रो पड़े
बेवफा से दिल लगा कर रो पड़े

(संगीत)

जो मिले है जख्म सादिक प्यार में
जो मिले है जख्म सादिक प्यार में
जो मिले है जख्म सादिक प्यार में
जो मिले है जख्म सादिक प्यार में

हाँ, हाँ, हाँ, हाँ, हाँ
जो मिले है जख्म सादिक प्यार में
जो मिले, जो मिले, जो मिले,

जो मिले है जख्म सादिक प्यार में
जो मिले है जख्म सादिक प्यार में

जो मिले है जख्म सादिक प्यार में
वो जमाने को दिखाकर रो पड़े
वो जमाने को दिखाकर रो पड़े

आहे दिल पे हम एक चोट खाकर रो पड़े
बेवफा से दिल लगा कर रो पड़े
दिल पे हम एक चोट खाकर रो पड़े
बेवफा से दिल लगा कर रो पड़े
बस दिल पे हम एक चोट खाकर रो पड़े
बेवफा से दिल लगा कर रो पड़े
दिल पे हम एक चोट खाकर रो पड़े
बेवफा से दिल लगा कर रो पड़े

We hope you understood song Bewafa Se Dil Laga Kar Ro Pade lyrics in Hindi and English both. If you have any issue regarding the lyrics of Bewafa Se Dil Laga Kar Ro Pare song, please contact us. Thank you.

Download Link: बेवफा से दिल लगा कर / Bewafa Se Dil Laga Kar Ro Pade Lyrics

Lachit

I am Software Developer & Digital Marketer science 2006, I do shopping and blogging websites, and also do digital marketing for YouTubers and facebookers.

Post a Comment

Thanks for your interest.

Previous Post Next Post

Contact Form