Main agar Kahoon Lyrics in Hindi – ‘Main agar Kahoon’ is a Hindi song from movie ‘Om Shanti Om’. This song is sung by Sonu Nigam and Shreya Ghosal. Lyrics of Main agar Kahoon song are written by Javed Akhtar. Music is given by Vishal Dadlani and Shekhar Ravjiani, and music label is T-Series.
Song – Main Agar Kahoon
Movie – Om Shanti Om
Singer – Sonu Nigam, Shreya Ghosal
Lyrics – Javed Akhtar
Music – Vishal Dadlani, Shekhar Ravjiani
Music – T-Series
Main Agar Kahoon Lyrics in Hindi
तुमको पाया है तो जैसे खोया हूँ
कहना चाहूँ भी तो तुमसे क्या कहूँ
तुमको पाया है तो जैसे खोया हूँ
कहना चाहूँ भी तो तुमसे क्या कहूँ
किसी ज़बाँ में भी वो लफ़्ज़ ही नहीं
के जिनमें तुम हो क्या तुम्हें बता सकूँ
मैं अगर कहूँ, तुम सा हसीं
क़ायनात में, नहीं है कहीं
तारीफ़ ये भी तो, सच है कुछ भी नहीं
तुमको पाया है तो जैसे खोया हूँ
(संगीत)
शोखियों में डूबी ये अदायें
चेहरे से झलकी हुई हैं
जुल्फ़ की घनी-घनी घटायें
शान से ढलकी हुई हैं
लहराता आँचल, है जैसे बादल
बाहों में भरी है जैसे चाँदनी
रूप की चाँदनी
मैं अगर कहूँ, ये दिलकशी
है नहीं कहीं, ना होगी कभी
तारीफ़ ये भी तो, सच है कुछ भी नहीं
तुमको पाया है तो जैसे खोया हूँ
(संगीत)
तुम हुए मेहरबाँ, तो है ये दास्ताँ
हो तुम हुए मेहरबाँ, तो है ये दास्ताँ
अब तुम्हारा मेरा एक है कारवाँ
तुम जहाँ में वहाँ
मैं अगर कहूँ, हमसफ़र मेरी
अप्सरा हो तुम, या कोई परी
तारीफ़ ये भी तो, सच है कुछ भी नहीं
तुमको पाया है तो जैसे खोया हूँ
कहना चाहूँ भी तो तुमसे क्या कहूँ
किसी ज़बाँ में भी वो लफ़्ज़ ही नहीं
के जिनमें तुम हो क्या तुम्हें बता सकूँ
मैं अगर कहूँ, तुम सा हसीं
क़ायनात में, नहीं है कहीं
तारीफ़ ये भी तो, सच है कुछ भी नहीं
तुमको पाया है तो जैसे खोया हूँ
We hope you understood song Main agar Kahoon lyrics in Hind. If you have any issue regarding the lyrics of Main agar Kahoon song, please contact us. Thank you.
Download Link: मैं अगर कहूँ / Main Agar Kahoon Lyrics in Hindi – Sonu Nigam