Pehli Pehli Baar Mohabbat Ki Hai Lyrics in Hindi – ‘Pehli Pehli Baar Mohabbat Ki Hai’ is a Hindi song from movie ‘Sirf Tum’. This song is sung by Kumar Sanu and Alka Yagnik. Lyrics of Pehli Pehli Baar Mohabbat Ki Hai song are written by Sameer. Music is given by Bhushan Dua and label is T-Series.
Song – Pehli Pehli Baar Mohabbat Ki Hai
Movie – Sirf Tum
Starring – Sanjay Kapoor, Priya Gill, Sushmita Sen
Singer – Kumar Sanu, Alka Yagnik
Lyrics – Sameer
Music – Bhushan Dua
Label – T-Series
Pehli Pehli Baar Mohabbat Ki Hai Lyrics in Hindi
मेरे महबूब मेरे इस दिल ने
रात को दिन, सुबह को शाम लिखा
इतना बेचैन कर दिया तुमने
मैंने ये खत तुम्हारे नाम लिखा
पहली पहली बार मोहब्बत की है
पहली पहली बार मोहब्बत की है
कुछ ना समझ में आये मैं क्या करूं
इश्क़ ने मेरी ऐसी हालत की है
इश्क़ ने मेरी ऐसी हालत की है
कुछ ना समझ में आये मैं क्या करूं
पहली पहली बार मोहब्बत की है
कुछ ना समझ में आये मैं क्या करूं
इश्क़ ने मेरी ऐसी हालत की है
कुछ ना समझ मेंआये मैं क्या करूं
पहली पहली बार मोहब्बत की है
कुछ ना समझ में आये मैं क्या करू
(संगीत)
मेरा हाल बुरा है लेकिन तुम कैसी हो लिखना
मेरा छोडो जान अपना ख्याल तुम रखना
कोरे कागज़ पे मैंने सारा अरमान निकाला
मेरे इस दिल में जो कुछ था खत में सब लिख डाला
हे हे हे
हो हो हो
पहली पहली बार शरारत की है
पहली पहली बार शरारत की है
कुछ ना समझ मेंआये मैं क्या करूं
पहली पहली बार मोहब्बत की है
कुछ ना समझ में आये मैं क्या करू
(संगीत)
काश मेरा दिल भी कोई कागज़ का टुकड़ा होता
रात को तेरी बाहों में तकिए के नीचे सोता
हो केरल में गर्मी है नैनीताल से सर्दी भेजो
जो राहत पहुंचाए ऐसा कुछ बेदरदी भेजो
बिन तेरी यादों के एक पल जीना है मुश्किल
कैसे लिख दूँ तुझको कितना चाहे मेरा दिल
अपनी एक तस्वीर लिफाफे में रख कर भिजवादो
मैं खुद मिलने आऊँगी कुछ दिन दिल को संभालो
तुम कितनी भोली हो
तुम कितने अच्छे हो
तुम कितनी सीधी हो
तुम कितने सच्चे हो
आ आ आ आ
आ आ आ आ
पहली पहली बार ये चाहत की है
पहली पहली बार ये चाहत की है
कुछ ना समझ मेंआये मैं क्या करूं
पहली पहली बार मोहब्बत की है
पहली पहली बार मोहब्बत की है
कुछ ना समझ में आये मैं क्या करू
इश्क़ ने मेरी ऐसी हालत की है
इश्क़ ने मेरी ऐसी हालत की है
कुछ ना समझ मेंआये मैं क्या करूं
ला ला ला ला ला ला ला
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
We hope you understood song Pehli Pehli Baar Mohabbat Ki Hai lyrics in Hindi. If you have any issue regarding the lyrics of Pehli Pehli Baar Mohabbat Ki Hai song, please contact us. Thank you.
Download Link: पहली पहली बार मोहब्बत की है / Pehli Pehli Baar Mohabbat Ki Hai Lyrics in Hindi