लड़का अलग सा Ladka Alag Sa Hindi Lyrics – Emiway

featured image

Ladka Alag Sa Lyrics in Hindi, sung and written by Emiway Bentai. Music composed by Flamboy.

Ladka Alag Sa Lyrics in Hindi

हाँ लड़का अलग सा
ये बदलेगा नक्शा ये
गाना जिस दिन ड्रॉप
उस दिन परीक्षा है
मेरा सुरक्षा है 24 घंटा
साथ में फरिश्ता है
हाँ मेरा रिश्ता है गहरा खुदरत से
हक़ की कमाई खुद रखते
कुचलते गुड लक पे
बंद कर दे बुडबक के

हाँ गलत धंधा मतलब गलत बंदा
आँखें हैं फिर भी क्यूँ अँधा
दुनिया को क्यूँ कर रहा गंदा
पड़ेगा डंडा लगेगा फंडा
तब जाके समझेगा तेरे को कितना तू मंद था
चल बे!

मेरेको घंटा फरक है किसी से
ये लीनने छपे सर्फ तुपक और बिग्गे से
नकली लोग को बोचा देगा रिकिशी
मैसेज’स करती हैं बन्दिया pretty सी
लाइफ है माशाल्लाह बोलनेको etc
धोके जो करते वो मुँह पे बातें करते मीठे से
अपुन भी सड़क के बन्दे हैं घूमके आएले बी bkc
लेकिन सब मुझे बोलेंगे की emiway भड़कना नै now be easy be easy
emiway peace हैं peace हैं

yes man कोशिश तो करेले अपुन की चिल्लायेंगे नै
वो तो है अरे! माँ मोबाइल बंद हाँ हाँ!
ग़ुस्सा अरह इतना

Okayy

मैं जिरह हूँ मर्जी से सीलाले दरजी से
बेटे की चड्डी फटेली हैं
मैं निकलेला बेटा यहां खुद के दम पे हैं
इसलिए तो मेरी पटेली हैं बिना industry में ग़ुस्से हम खेली हैं
ना बना चेला ना रखा चेली मैं
गाने तो बजरेले हर जगह हर दिन
मुद्दे तो बांरेले daily हैं
खेल तू जो खेले तुम खेलिए
ज़ालिम ज़माने की तकलीफे झेलिये
झेलम झेल के गिनती में मैं नै है
पेलम पल में पेल दिए बेलन मारके बेल दिए
चपाती जैसे हम हेटर को
प्यार करो वॉचमन और वेटर को
बतिस्ता हैं अपुन बतिस्ता बम देते
जा जेक भेज अंडरटेकर को
वे सही है जिसके दिल में कुछ नै हैं (कसम से)
गाड़ी चलेगी ये नै चाइये पाइये
दुनिया में भरले काफी छापिए चल बे पापिये!
रैपर नै सौसर और कप हैंए
पी के फीका दूंगा धोने को सरपे ये
फटका पड़ेगा जब लुखे ये जानेगा
अपने से मिलनेको कितने लोग इंतज़ार पे
मेरे बारे बुरा बोलै चोकोबर ले
इतना ज्यादा फेमस हूँ मैं घूमता बार में
सबको भाड़ में फेको इनको तो देखो
अपने ही लोगो से आपस में सादगी है, सादगी हैं
इंसानियत मर गई हैं
महिलाये रस्ते पे चलने को केको तो दर गई है क्यों

लगदे लड़ेगे बा, लगदे बा सबलोग को लगदे बाा,
हाँ हाँ
लगदे बा इनलोग की लगदे बा अंदर की बुझदे आग
जिसका भला करे उसको नै याद दुनिया बर्बाद
लगदे बा इनलोग की लगदे बा अंदर की बुझदे आग
जिसका भला करे उसको नै याद
‘दुनिया बर्बाद’, ‘दुनिया बर्बाद’
ग़ुस्सा अरह इतना ग़ुस्सा हैं खानदानी
पलटी जो मरे बे उसको मैं जानता नै
गूगल पे मर सर्च मिलेगी जानकारी
जान प्यारी है तो नै जीना उधारी में
ज़हरीला सांप हूँ बे खुदका मद्दारी मैं
करता गद्दारी मैं कभी नै
शुरू तो कर
कामयाबी मिलेगी धीरे धीरे बेटा तभी के तभी नै
सभी नै बोलेंगे तेरे बातों पे हाँ तभी नै
खोना तू खुदपे भरोसा
ऐसा कोई कामयाब इंसान ही नै हैं
जिसको भाई ढोसा का शौकीन है हाँ!
आस पास खास मेरे दो तीन हैं
और भी हैं पबिलक दिल में जो बास्ते हैं
बाकि के लोगो को क्यों गिने क्यों क्यों!
बोहत आये बोहत गए बोहत दिन हैं
कोई करता गर्दा कोई कोकीन हैं
लड़का बोहत वेल्ला बोहत शौकीन हैं
बरसो से कर्रा हिपहॉप
हां बचे मस्ती करने अरेह मेरे पास रोक इन्हे रुक
रुकजा बावा मस्ती नै
ये कोई कश्ती नै की
जो भी आवे चढ़ जावे बावा
bantai की पब्लिक और बंटाई से मस्ती नई
अपुन सचाई बोलते और सचाई तो किसीको पचती नै

है हाँ है
Peace आउट

Hope You Liked the Post, If You Found Mistakes in the Lyrics “लड़का अलग सा Ladka Alag Sa Hindi Lyrics – Emiway” kindly Submit Us With the Correct लड़का अलग सा Ladka Alag Sa Hindi Lyrics – Emiway Song! Thanks for visiting us!

Lachit

I am Software Developer & Digital Marketer science 2006, I do shopping and blogging websites, and also do digital marketing for YouTubers and facebookers.

Post a Comment

Thanks for your interest.

Previous Post Next Post

Contact Form